Surprise Me!

BJP विधायक मधु श्रीवास्तव ने मीडियाकर्मियों से की बदसुलूकी, गाली देकर कहा- मारूंगा चांटे, VIDEO

2020-01-24 565 Dailymotion

BJP MLA Madhubhai shrivastav misbehave with journalists, video goes to viral<br /><br /><br />वडोदरा. शहर के वाघोड़िया क्षेत्र के विधायक मधु श्रीवास्तव ने मीडियाकर्मियों से बदसुलूकी की। कई लोगों को पकड़कर झकझोरा। उसके बाद गांधीनगर में बैठे अधिकारियों को भी चांटे मारने की बातें कहीं। मीडियाकर्मियों पर दबंगई दिखाते उनका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे मधु ने हाथापाई की। उन्होंने कैमरा छीनने का प्रयास भी किया। संवाददाता के मुताबिक, किसी सवाल पूछे जाने पर मधु इतने गुस्सा हो गए कि आपा खो बैठे। वे पत्रकारों से हाथापाई कर उनका कैमरा छीनने लगे। अपनी गलती मानने के बजाए गालियां देने लगे।<br />

Buy Now on CodeCanyon