Surprise Me!

राजस्थान : विवादों में आईं टॉपर IAS टीना डाबी, फेसबुक पर बन गए 120 फर्जी एकाउंट, जानिए पूरा मामला

2020-01-24 2 Dailymotion

topper-ias-tina-dabi-in-controversy-120-fake-accounts-on-fb-of-bhilwara-sdm<br /><br />भीलवाड़ा। वर्ष 2015 में यूपीएससी टॉप करने और वर्ष 2018 में आईएएस आमिर उल शफी खान से शादी करके सुर्खियों में रहने वाली आईएएस टीना डाबी अब विवादों में हैं। फिलहाल राजस्थान के भीलवाड़ा एसडीएम पद पर कार्यरत टीना डाबी पर सीएए और एनआरसी के विरोध में कथित तौर पर फेसबुक पर टिप्पणी किए जाने का आरोप लगा है। वहीं, दूसरी ओर टीना डाबी के नाम से फेसबुक पर सौ से ज्यादा फेक अकाउंट बनने का मामला भी सामने आया है।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon