Surprise Me!

Street Dancer 3D Social Review: डांस के दीवानों ने वरुण-श्रद्धा की फ़िल्म को बताया ब्लॉकबस्टर

2020-01-24 1 Dailymotion

फ़िल्म स्ट्रीट डांसर 3डी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फ़िल्म को देखकर सिनेमाघर से निकल रहे लोगों से पूछने पर पता चला कि यह फ़िल्म अपने पहले पार्ट यानी ABCD और ABCD 2 से बेहतर है। दर्शकों का ये भी कहना था कि फ़िल्म में श्रद्धा और वरुण धवन की जोड़ी काफी अच्छी है। इस फ़िल्म में लोगों ने नोरा फतेही को काफी ज़्यादा नोटिस किया है। वजह है नोरा के बेहतरीन डांस स्टेप्स, बता दें कि फ़िल्म में श्रद्धा कपूर एक पाकिस्तानी डांसर का किरदार निभा रही हैं वहीं वरुण धवन भारतीय डांसर का किरदार निभा रहे हैं। लोगों से पूछने पर पता चला कि फ़िल्म का बेजुबां गाना लोगों को ज़्यादा पसंद आ रहा है।

Buy Now on CodeCanyon