Surprise Me!

कैलाश को बनाए रॉ और CBI का अध्यक्ष, वो पहचानेंगे आरोपी- पीडब्ल्यूडी मंत्री

2020-01-25 43 Dailymotion

<p>भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपने हालिया बयान की वजह से एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल विजयवर्गीय ने एक बांग्लादेशी द्वारा डेढ़ साल से उनकी रैकी करने की बात कहते हुए उसके पोहे खाने के स्टाइल से उसे पहचानने की दलील दी थी, विजयवर्गीय के इस बयान पर अब प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कटाक्ष किया है। मंत्री वर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी वीआईपी सिक्योरिटी पर करोड़ों, अरबों रुपए क्यों खर्च कर रहे हैं, यदि विजयवर्गीय को सीबीआई और रॉ का अध्यक्ष बना दिया जाए तो सूंघने और खाने की स्टाइल देखकर ही अपराधियों को पहचान लेंगे। उन्होंने कहा कि इंदौर में देशभर से आने वाले लोग सराफा और राजवाड़ा घूमने जाते हैं, इंदौर का पोहा पूरे देश में प्रसिद्ध है। वही कपिल सिब्बल द्वारा सीएए को लागू नहीं करने पर राज्य सरकारों को दी गयी समझाईश पर मंत्री वर्मा ने कहा कि सिब्बल की वकालत कमजोर हो गई है, राज्य में कानून लागू करने पर उनसे किसने पूछा है, जो कानूनन सही होगा, वही काम सभी मुख्यमंत्री करेंगे। वही एनआरसी और सीएए को वर्मा ने देश को धर्म की भट्टी में जलाने वाला कानून बताया। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा प्रदेश में शराब की दुकानें खोले जाने को लेकर दिए जा रहे बयानों को झूठा बताते हुए मंत्री वर्मा ने कहा कि आंकड़े उठाकर देखने पर पता चल जाएगा कि शिवराज झूठ बोल रहे हैं।</p> <br /><p> </p>

Buy Now on CodeCanyon