Surprise Me!

‘चाहिए, चाहिए आजादी...’ के नारे JLF में भी लगे, राजस्थान पुलिस ने 5 धरे, VIDEO

2020-01-27 2 Dailymotion

'chahiye chahiye Azadi' slogans in jaipur literature festival, VIDEO<br /><br /><br />जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में चल रहे साहित्य के महाकुंभ ‘जेएलएफ’ में भी ‘चाहिए, चाहिए आजादी...’ के नारे गूंज उठे। कुछ लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) एवं एनआरसी की खिलाफत करते हुए इन नारों का प्रयोग किया। पुलिस ने इस मामले में 5 युवकों को पकड़ा, जबकि अन्य कई भाग निकले। आजादी मांगने जैसा शोर सुनाई दिया तो वहां हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड उस तरफ दौड़ पड़े, जहां ये नारे लग रहे थे। संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने जब कुछ युवकों को पकड़ा तो भी कई युवक नारेबाजी करते रहे। पुलिस पर मारपीट का आरोप भी लगाया गया। वहीं, पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।<br />

Buy Now on CodeCanyon