two-killed-by-boat-overturned-in-gangrel-dam<br /><br />धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 28 जनवरी की देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गंगरेल बांध में एक नाव अचानक से पलट गई। इस हादसे में 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक बच्ची लापता है। वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे में दो लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।<br /><br />मिली जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर से एक परिवार मंगलवार शाम करीब 4 बजे अकलाडोंगरी घूमने आया था। यह सभी लोग वहां गंगरेल बांध के पास पहुंचे और किनारे बंधी मछुआरों की छोटी नाव खोल ली। इस नाव पर परिवार के सभी 12 लोग सवार हो गए और खुद ही चलाते हुए बांध में घूमने लगे। बताया जा रहा है कि इसी बीच तेज हवा के साथ लहर आई जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और पानी नाव में पलट गई।<br /><br />
