Surprise Me!

नारायण मूर्ति ने रतन टाटा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया

2020-01-29 1,489 Dailymotion

टाईकॉन अवॉर्ड समारोह में मंगलवार को उद्योगपति रतन टाटा (82) को टाईकाॅन मुंबई 2020 लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्हें यह अवॉर्ड काॅर्पाेरेट वर्ल्ड में मूल्याें के पक्षधर इन्फोसिस के को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति (73) ने दिया। मूर्ति ने टाटा के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर रतन टाटा ने कहा कि जो स्टार्टअप निवेशकों का पैसा डुबोकर गायब हो जाते हैं उन्हें दूसरा या तीसरा मौका नहीं मिलेगा। खुद स्टार्टअप में निवेश करते रहने वाले टाटा ने यह भी कहा कि पुराने जमाने के बिजनेस धीरे-धीरे कमजोर होते जाएंगे। इनोवेटिव कंपनियों के युवा फाउंडर भारतीय उद्योग जगत के भविष्य के लीडर होंगे।

Buy Now on CodeCanyon