Surprise Me!

देश का झंडा हमारे बिना अधूरा है - आजाद अंसारी

2020-02-01 3 Dailymotion

भारतीय जनता पार्टी के मुस्लिम नेता आजाद अंसारी ने कहा कि हमारे बिना देश का झंडा भी अधूरा है। आजाद अंसारी सहारनपुर में ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के एक सम्मान समारोह में शिरकत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में अंसारी समाज का बेहद अहम योगदान रहा है और इस देश के झंडे झंडा उनके बिना अधूरा है। उन्होंने अंसारी समाज को तालीम हासिल करने का आह्वान भी किया।<br /><br />#ajadansaribjp #news10bharat

Buy Now on CodeCanyon