Surprise Me!

इंदौर में पुनीत अग्रवाल मेमोरियल मैराथन का सफल आयोजन

2020-02-02 82 Dailymotion

<p>इंदौर में पुनीत अग्रवाल मेमोरियल मैराथन का नेहरू स्टेडियम में सफल आयोजन हुआ। इस इवेंट में 5, 10, 21 और 42 किलोमीटर की दौड़ में देशभर से हजारों लोगों ने शिरकत की। फिटनेस के साथ साथ साथ भाग लेने वालों ने स्वछता का संदेश भी दिया। नेहरू स्टेडियम में रेनेसा कॉलेज के छात्रों ने सबका डांस कर मनोरंजन किया।</p> <br /><p>बता दें कि नए साल के पहले ही उद्योगपति पुनीत अग्रवाल का 5 परिजनों समेत महू में लिफ्ट हादसे में दुखद देहांत हो गया था।</p>

Buy Now on CodeCanyon