Surprise Me!

क्लीन फिट और स्मार्ट सिटी का संदेश देने जयपुर मैराथन में दौड़े एक लाख धावक

2020-02-02 206 Dailymotion

<p>जयपुर. क्लीन फिट और स्मार्ट सिटी का संदेश देने के लिए कड़ाके की ठंड में रविवार अलसुबह 4 बजे जोश..उत्साह से लबरेज लाखों धावक एक साथ दौड़े। मौका था एयू बैंक जयपुर मैराथन सीजन 11 पॉवर्ड बॉय दैनिक भास्कर का। संस्कृति युवा संस्था द्वारा इंटरनेशनल एसोशियशन ऑफ एथेलेटिक फैडरेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से आयोजित इस मैराथन में दौड़े में लगभग 32 देशों के एक लाख धावकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।</p>

Buy Now on CodeCanyon