Surprise Me!

शेखपुरा में जदयू नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा

2020-02-02 532 Dailymotion

शेखपुरा. बिहार के शेखपुरा जिले में शनिवार देर शाम जदयू नेता की हत्या से आक्रोशित लोगों ने रविवार को जमकर बवाल मचाया। गुस्साए लोगों ने शहर के दल्लू मोड़ के पास सड़क जाम कर आगजनी की। लोगों ने दुकानें फूंक दी और राहगीरों से मारपीट भी की। स्थिति बिगड़ती देख जमुई, लखीसराय और मुंगेर से भी पुलिस बल को बुलाना पड़ा। मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज भी मौके पर पहुंचे। काफी देर तक मान-मनौव्वल के बाद लोग शांत हुए। डीआईजी का कहना है कि दंगा भड़काने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। लोकतंत्र में सबको शांतिपूर्वक धार्मिक अनुष्ठान करने की आजादी है। स्वतंत्रता के नाम पर गुंडागर्दी नहीं चलेगी।

Buy Now on CodeCanyon