Surprise Me!

42 साल से गांव में करा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट

2020-02-03 1 Dailymotion

उदयपुर . उदयपुर का फुटबॉल विलेज जावर माइंस। रविवार को यहां खेले गए फाइनल मुकाबले में सिख रेजिमेंट जालंधर ने एयरफोर्स दिल्ली को 2-0 से हराया। जावर में देश की सबसे बड़ी जिंक खदानें हैं, लेकिन इस आदिवासी गांव की पहचान यहां के अनूठे मोहन कुमार मंगलम फुटबॉल टूर्नामेंट से है, जिसे जिंक माइंस के मजदूर पिछले 42 साल से करवा रहे हैं। यहां पढ़ाई से ज्यादा फुटबॉल खेलकर लोगों को नौकरी मिलती है।

Buy Now on CodeCanyon