drunk-man-beaten-by-a-woman-in-bharatpur<br /><br />भतरपुर। राजस्थान के भरतपुर में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने महिला के साथ बदसलूकी कर डाली। उसके बाद महिला ने हिम्मत दिखाई और सबके सामने उसे डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पूरा वाक्या किसी ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।<br /><br />जानकारी के अनुसार भरतपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने एक फल बेच रहा था। वह कथित तौर पर शराब के नशे में था। उसी दौरान वहां से एक महिला गुजर रही थी। आरोप है कि वह महिला से अभद्र छींटाकशी करने लगा और फिर उसके साथ बदसलूकी की, जिससे गुस्साई महिला ने एक डंडा लेकर उसकी जमकर धुनाई कर डाली। महिला का यह रूप देख वह हाथ जोड़कर माफी मांगने लगी और फिर वहां से भाग जाने में ही भलाई समझी।<br /><br />