raebareli-bsc-student-brutal-case-people-protest<br /><br />रायबरेली। रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गोपाल ढाबा के पास हाथ-पैर बंधी बीएससी छात्रा की मिली लाश का मामला तीसरे दिन तूल पकड़ गया है। वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और उन्हें फांसी दिलाए जाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने एनएच 30 को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।<br /><br />बता दें, शनिवार को रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज के पास बाग में एक अज्ञात युवती का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई थी। युवती के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए पाए गए थे, कहा जा रहा था कि पहले युवती की हत्या की गई और फिर पहचान छिपाने के लिए हत्यारोपी उसे जलाकर मौके से भाग निकले थे। बाद में मौके से पहुंची पुलिस ने फारेन्सिक टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया था, जहां पुलिस को युवती के पास से कुछ नोट्स मिले थे।पुलिस ने युवती की पहचान बछरावां कस्बे के सब्जी मंडी निवासी दिलीप गुप्ता की 21 वर्षीय पुत्री वंशिका गुप्ता के रुप में की थी। पुलिस के अनुसार युवती बीएससी की छात्रा थी।<br /><br />