<p>नौबसता घाट मे जहाँ लोग स्नान करने को आते थे और तरबूज की खेती किया करते थे, वहीं आज इस जगह पर यहां के क्षेत्रिय किसान गेहू सरसो जैसे अनाजो की खेती करने लगे है। आज के किसानो की एक अच्छी सोच है साथ ही इस घाट पर पक्के पुल का भी निर्माण हो रहा है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को आसानी हो सके।</p>