केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों को राहत देने की बजाय सिरदर्द बनती जा रही है. <br /><br />प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के मुताबिक फसल कटने के दो महीने के भीतर बीमा कंपनियों को किसानों के दावों का भुगतान कर देना चाहिए लेकिन ऐसा हो नहीं रहा. कई राज्यों के किसानों का आरोप है कि दावा करने के बावजूद बीमा कंपनियां भुगतान करने में आनाकानी कर रही हैं और भुगतान लटकाया जा रहा है.<br /><br />महाराष्ट्र के किसानों का आरोप है कि साल 2018 में रबी की बुवाई के दौरान किए गए दावों का भुगतान उन्हें अभी तक नहीं मिला है. इस रवैये से तंग आकर किसानों ने मुंबई में बीमा कंपनी का दफ्तर ही घेर लिया. किसानों ने कहा कि अगर उनका भुगतान नहीं हुआ तो अगली बार विरोध प्रदर्शन बीमा कंपनी के भीतर होगा. <br /><br />more @ gonewsindia.com