Gujarat: Car driver clash with traffic policemen, video goes to viral<br /><br /><br />अहमदाबाद. गुजरात में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के दस्ते के साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात देखे जा सकते हैं। दोनों की टीमें न सिर्फ बाइक, बल्कि कार चालकों का भी विभिन्न धाराओं में चालान काट रही हैं। इसी तरह एक कार वाले ने अपनी कार को गलत तरीके से पार्क किया, तो पुलिसकर्मियों ने जुर्माना वसूलने की कोशिश की। मगर, कार वाला आक्रोशित हो उठा। उसने कहा कि, 'पीटना चाहो तो पीट लो, लेकिन जुर्माना नहीं दूंगा'<br />