Viral video: husband beaten by wife, when he marry with girlfriend at temple<br /><br /><br />अमरेली. गुजरात में अमरेली के वडिया गांव में 'पति-पत्नी और वो' का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां एक शादीशुदा युवक का एक अन्य युवती के साथ अफेयर चल रहा था। दोनों अक्सर एकांत जगह पर मिलते थे। एक मंदिर में उन्होंने प्रेम विवाह करने की तैयारी शुरू कर दी। किसी तरह युवक की पत्नी को इस बारे में पता चल गया। कुछ देर बाद युवक की पत्नी अपनी एक सहेली के साथ वहां पहुच गई।<br />