hanumangarh-s-three-women-died-after-tractor-overturned-in-canal<br /><br />हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर की ढाणी लेघान में बुधवार सुबह एक ट्रैक्टर नहर में पलट गया, जिसमें एक ही गांव की तीन महिलाओं की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं। मृतकों दो महिलाएं एक ही परिवार की थी। पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से शवों को नहर से बाहर निकलवाकर सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है।<br /><br />जानकारी अनुसार बुधवार सुबह करीब 11 बजे हादसा रावतसर के पल्लू गांव से 20 किलोमीटर दूूर ढाणी लेघान के पास हुआ। गांव के पांच लोग ट्रैक्टर में सवार होकर खेत में काम करने जा रहे थे। ढाणी लेघान में ट्रैक्टर अचानक बेकाबू हो गया। सड़क किनारे नहर में जाकर पलट गया। इससे सभी लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए। लोगों ने कड़ी मशक्कत करके उनको नहर से बाहर निकाला। तब तक द्रोपदी, मेसर और मंजू की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों के शव रावतसर के राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। घायल चालक और एक बच्ची उपचाराधीन हैं।<br /><br />