टीचर हमारी जिंदगी का वो शख्स होता है जो हमारी जिंदगी को एक नई दिशा देता है। कहते हैं ना की गुरु बिन ज्ञान नहीं, गुरु बिन मोक्ष नहीं. गुरु के महत्व का आज ही नहीं पुराणों में भी उल्लेख है इसलिए हमें गुरु का महत्व समझना चाहिए. लेकिन आज के इस आधुनिक जीवन में शिष्य के साथ साथ गुरु को भी शिष्य का वैसे ही मार्ग दर्शन करना चाहिए जैसे पुराणों में था. जैसा की हम सभी को पता है अब बोर्ड exams शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन रह गये हैं. इसलिए हम माता पिता के साथ टीचर्स से भी अनुरोध करते हैं की इस समय अगर बच्चा कोई भी डाउट लेकर आपके पास आता है तो उसे मना न करें और उसका डाउट क्लियर करने के साथ साथ बच्चों के अन्दर से बोर्ड एग्जाम का डर निकालने में भी उनकी मदद करें. आज के इस विडियो में एक अध्यापिका ने सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं के लिए एक प्रेरनादायी संदेश दिया है की कैसे टीचर्स को बच्चों के साथ एक फ्रेंडली माहोल बनाकर रखना चाहिए जिससे बच्चे टीचर्स से कोई भी प्रश्न पूछने में ना झिझकें. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो अंत तक जरुर देखें.<br /><br />विजिट करें - https://www.prabhasakshi.com/<br /><br />Follow करें हमें ट्विटर पे - https://twitter.com/prabhasakshi<br /><br />Like करें हमारा Facebook पेज - https://www.facebook.com/prabhasakshi/