Surprise Me!

lalkuan-डीआईजी का जनसंवाद कार्यक्रम,क्षेत्रवासियों की समस्याओ पर किया विचार विमर्श

2020-02-05 1 Dailymotion

थाना दिवस के मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊँ जगतराम जोशी ने जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया। यहां थाना दिवस के अवसर पर कोतवाली प्रांगण में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डीआईजी जगतराम जोशी ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं और उन पर विचार विमर्श किया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए डीआईजी जगतराम जोशी ने कहा कि यहां नशा और ट्रांसपोर्ट की विभिन्न समस्याओं के मामले सामने आए हैं जिन पर गंभीरता से कार्यवाही की जा रही है उन्होंने कहा कि अवैध नशे के कारोबार पर 50 प्रतिशत तक लगाम लगाई जा चुकी है साथ ही करवाई लगातार जारी है इसके अलावा ट्रांसपोर्टरों की जो समस्याएं सामने आई हैं उन पर भी प्रभावी रूप से कार्यवाही की जा रही है जो निरंतर जारी रहेगी इसके अलावा उन्होंने बताया कि कुछ समस्या अन्य विभागों और जिला प्रशासन से जुड़ हैं जिस पर भविष्य में जिला प्रशासन और अन्य विभागों के लोगों के साथ भी सामंजस्य बिठाकर जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ताकि जन समस्याओं का निस्तारण तत्काल प्रभाव से हो सके।

Buy Now on CodeCanyon