अल्टीमेटम : नियोजित शिक्षकों की 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल,मांगें नहीं मानी तो कर देंगे रघुवर जैसा हाल<br />Beforeprint<br />03 Feb. 2020 10:36<br />+ फॉलो करें<br /><br />स्टेटडेस्क : बिहार के नियोजित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अल्टीमेटम दिया है। अपने अल्टीमेटम में शिक्षकों ने कहा है कि यदि उनकी जायज मांगें नहीँ मानी गई तो वे इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उनको हराएंगे ।<br /><br />राज्य के करीब 4 लाख नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले 17 फरवरी 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर रहे हैं। शिक्षकों ने कहा है कि –<br /><br />अगर नीतीश कुमार ने हमारी मांगों को नहीं माना तो आने वाले विधानसभा चुनाव में उनका झारखंड की रघुवर सरकार से भी बुरा हाल कर देंगे क्योंकि हमारे पास चार लाख नियोजित शिक्षकों का समर्थन हैं।<br /><br />ये कहना है बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के जिला संयोजक और सोशल मीडिया प्रभारी नवनीत कुमार का जो खुद बिहार में एक नियोजित शिक्षक हैं।<br />*Educational News Group*