Surprise Me!

मंदसौर: बच्चे ने किया भगतसिंह बनने का प्रयास, रिहर्सल के दौरान फांसी पर लटका

2020-02-06 15 Dailymotion

<p>मंदसौर के स्कूल के वार्षिकोत्सव में एक बालक ने शहीद भगतसिंह नाटक में अंग्रेज सिपाही का रोल किया। नाटक पूरा होने के बाद घर पहुंचा और भगतसिंह की भूमिका निभाते हुए फांसी पर लटकने का अभिनय करने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान सच में फांसी की रस्सी उसके गले में लिपट गई और मासूम की मौत हो गई। दरअसल जिस खटिया पर खड़े होकर वह फांसी की रिहर्सल कर रहा था, वह अचानक खिसक गई  घटना का खुलासा बालक के काका के पहुंचने पर हुआ। पास में रखे मोबाइल में इसी नाटक का वीडियो चलने से पूरी कहानी सामने आ गई। मामले में स्कूल प्राचार्य बच्चे के स्कूल नहीं आने और पिता के कहने पर नाटक में भाग दिलाने का दावा कर रहे हैं। बालक के परिजन कुछ भी नहीं कह रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।</p>

Buy Now on CodeCanyon