Surprise Me!

कैराना: ओवरटेक की कोशिश में टकराए दो वाहन, चालक घायल

2020-02-06 4 Dailymotion

<p>शामली के कस्बा कैराना नगर के पानीपत रोड पर ओवरटेकिंग के दौरान बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पानीपत की ओर से आ रहीं पराली से भरी ट्रैक्टर ट्राली व टाटा मैजिक गाड़ी सडक किनारे पलट गई। जिससे ट्रैक्टर चालक घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को सरकारी अस्पताल पहुंचाया तथा सडक किनारे पलटे वाहनों को हटाया। बुधवार शाम करीब 5 बजे कैराना के मौहल्ला इकरामपुरा निवासी इरशाद हरियाणा से ट्रैक्टर ट्राली में पराली भरकर कैराना आ रहा था। पानीपत रोड पर पंजीठ के पास पीछे से ललित निवासी पानीपत टाटा मैजिक में दो भैस लाद कर आ रहा था। पंजीठ के पास मैजिक ने ओवरटेक का प्रयास किया तो इसी दौरान सामने से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में मैजिक गाड़ी ट्रैक्टर ट्राली के आगे जा भिडी। जिससे दोनों वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गये। हादसे में ट्रैक्टर चालक इरशाद घायल हो गया। घायल को राहगीरों ने कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस ने एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंचकर सड़क किनारे पलटे वाहनों को मौके से हटाकर मार्ग सुचारू कराया।</p>

Buy Now on CodeCanyon