Surprise Me!

शामली: दंबगों ने किया पट्टे की भूमि पर कब्जा, किसान ने की मदद की मांग

2020-02-06 1 Dailymotion

<p>शामली के थानाभवन थाने पहुंचे एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही दबंगों पर अपनी भूमि कब्जाने का आरोप लगाकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के गांव सोहजनी उमरपुर निवासी रमेश पुत्र फुल्लू ने थाने पर एक शिकायती पत्र देकर पुलिस को बताया कि सन 1990 में उसे सरकार द्वारा तीन बीघा पट्टे की जमीन आवंटित हुई थी। जिसके बाद से गांव के ही हामिद हसन व उसके परिवार जन ने उसकी आवंटित जमीन पर कब्जा कर रखा है। जिसका वाद उसने न्यायालय में भी दाखिल किया। जिसमें न्यायालय ने उसके हक में फैसला सुना दिया है, लेकिन कई बार इस बाबत उच्च अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद भी उसकी पट्टे की जमीन आज तक उसे नहीं मिली। उक्त लोग गांव में दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। जो उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जब वह अपने खेत पर फसल लगाने की कोशिश करता है। तो वह खेत से उसे मारपीट कर भगा देते हैं। पीड़ित की तहरीर के बाद थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा ने पीड़ित को जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon