gunja-kapoor-releases-video-and-told-reason-for-visiting-shaheen-bagh<br /><br />नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पिछले करीब 2 महीने से चल रहे प्रदर्शन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गुंजा कपूर नाम की एक महिला बुर्का पहनकर और बुर्के के अंदर कैमरा छिपाकर प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंच गई। गुंजा ने वहां बैठी महिलाओं से कुछ ऐसे सवाल पूछने शुरू किए, जिससे प्रदर्शनकारियों को उनके ऊपर शक हो गया और गुंजा कपूर की पोल खुल गई। इसके बाद लोगों ने गुंजा कपूर को घेर लिया और मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई। इस पूरे मामले को लेकर अब गुंजा कपूर ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि वो शाहीन बाग क्यों गईं थी।<br /><br />
