Surprise Me!

अमेठी में संदिग्ध परिस्थितियों में मन्दिर पुजारी की हुई मौत, क्षेत्र में सनसनी

2020-02-06 17 Dailymotion

<p>अमेठी के जगदीशपुर क्षेत्र अन्तर्गत एक मन्दिर के पुजारी की संदिग्ध परिस्थितियों मौत होने से क्षेत्र सनसनी फैल गयी। लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 व कोतवाली पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक कोतवाली जगदीशपुर के अन्तर्गत रायबरेली- अयोध्या मार्ग पर थौरी गांव में गोलीदास बाबा का मन्दिर स्थित है। जहां करीब 5 साल से बुधराम दास मन्दिर पर पूजा पाठ करते रहते थे। गुरुवार सुबह इनका खून से लथपथ शव मिला। पुजारी के कान के पास चोट के निशान और घाव मिले। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 और कोतवाली जगदीशपुर पुलिस को दी। वहीं घटना के बाद से ही पुजारी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है कि आखिर पुजारी के साथ क्या घटना घटित हुई है।</p>

Buy Now on CodeCanyon