inspector-umrao-khan-suspended-by-the-sp-of-mau-district<br /><br />मऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ शहर कोतवाली के पुलिस चौकी हठ्ठीमदारी पर तैनात दारोगा उमराव खान को दुष्कर्म के आरोपों में निलंबित कर दिया गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कार्रवाई की। चौकी इन्चार्ज के पद पर तैनात दारोगा को सस्पेंड करने की संस्तुति एसएसपी वाराणसी ने मऊ अधीक्षक से की थी, जिसकी रिपोर्ट मिलते ही एसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया।<br /><br />दारोगा उमराव खान के निलंबन का यह मामला तीन साल पहले दर्ज हुई शिकायत से पनपा। जब 2016 में एक पीडिता ने एफआईआर दर्ज कराई। पीड़िता ने कहा कि उसको नशीला पदार्थ खिलाकर दारोगा और उसके दो साथियों ने मिलकर गैंगरेप किया। उसके बाद वीडियो बनाकर धमकाते रहे। महिला को धमकियां दी गईं कि किसी को कुछ भी बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। तब पीड़िता ने दारोगा उमराव खान और उनके दो साथी मैनुनुद्दीन व मो. इब्राहिम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।<br /><br />
