Surprise Me!

हाथरस: चंद पैसों के लालच में दो बेटपैसों के लालची दो बेटों ने की पिता की डंडे से पीट-पीट कर हत्या

2020-02-07 13 Dailymotion

<p>हाथरस में 2 कलयुगी बेटों ने अपने ही पिता की लाठी- डंडे से पीटकर हत्या कर दी। मामला थाना कोतवाली सिकन्दराराऊ क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी बुन्दू खां का है। जहां 55 वर्षीय मृतक राजपाल सिंह की 40 वर्ग जमीन अलीगढ से सिकंदराराऊ होकर निकले हाइवे में आ गई थी जिसके मुआवजे के तौर पर राजपाल को 1 लाख 18 हजार रूपए मिले। जब राजपाल सिंह ने अपने बैंक अकाउंट से 20 हजार रुपए निकाले तो इसकी खबर राजपाल के दोनों बेटों बन्टी और राजेश को मिली। जिससे गुस्साएं बंटी- राजेश ने अपने ही पिता के साथ जमकर मारपीट की। जिसमें राजपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के बाद घायल राजपाल सिंह को गुरुवार देर शाम अस्पताल से घर लाया गया। जहां शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गए। घटना के बाद से बंटा और राजेश दोनों फरार हैं। सिकंदराराऊ पुलिस ने मामले में छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon