Watch: Ahmedabad airport official chases monkeys dressed as bear, Video gose to viral<br /><br />अहमदाबाद. गुजरात में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लंगूर-बंदरों ने आतंक मचाया हुआ है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने निदान ढूंढने के लिए एक विशाल 'भालू' को ड्यूटी पर लगाया है। यह 'भालू' लंगूरों के झुंड के पीछे दौड़ता है, तो लंगूर टर्मिनल छोड़कर दूर भाग जाते हैं। इस नकली भालू से लंगूर वाकई डरते हैं और कई सौ फीट दूर भाग जाते हैं। यह नकली भालू दरअसल एयरपोर्ट अथॉरिटी का ही एक कर्मचारी है, जिसे भालू के कॉस्ट्यूम पहनाए गए हैं। उसका रोज यही काम है कि, एयरपोर्ट से लंगूर-बंदरों को दूर रखे।<br />