17-year-old-kashmiri-youth-wasif-murdered-in-jaipur<br /><br />जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में कश्मीरी युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है। गुरुवार रात युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक 17 वर्षीय वासिफ कश्मीर के कुपवाड़ा का रहने वाला था। जयपुर पुलिस ने पोस्टमार्टक के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया।<br /><br />जयपुर की हरमाड़ा थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि वासिफ जयपुर में कैटरिंग का काम करता था। वह कश्मीर के अन्य युवकों के साथ जयपुर आया था। इनके अलावा कुछ युवक मुम्बई से भी आए हुए थे। दो दिन पहले ये सभी जयपुर के विश्वकर्मा स्थित अनंता मैरिज गार्डन में कैटरिंग का कार्य कर रहे थे। काम पूरा होने के बाद मुम्बई के आदित्य और कश्मीर के वासिफ के बीच ऑटो में बैठने की बात को कहासुनी हो गई थी।<br /><br />