Surprise Me!

गाजियाबाद: फेसबुक से महिलाओं की फोटो निकाल बनाता था अश्लील, फिर ब्लैक​मेल कर ऐंठता था पैसे

2020-02-07 1 Dailymotion

man-arrested-for-blackmailing-women-by-morphing-photos-in-ghaziabad<br /><br />गाजियाबाद। गाजियाबाद की मुरादनगर पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है, जो फेसबुक से महिलाओं की फोटो उठाकर उन्हें मॉर्फ करने के बाद अश्लील फोटो में तब्दील कर दिया करता था। इन अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देकर महिला के परिजनों से पैसे ऐंठता था। पुलिस ने आरोपी के पास से 6 मोबाइल, 2 डायरी और अन्य समान भी बरामद किया है।<br /><br />गाजियाबाद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शातिर मनोज त्यागी पर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पीड़ित महिला के पति की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और इस शातिर को धर दबोचा। इस शातिर के पास से पुलिस ने एक रजिस्टर भी बरामद किया है, जिसमे तकरीबन 100 महिलाओं के नंबर भी बरामद हुए हैं। ये शातिर फेसबुक से महिलाओं के फोटो उठाता था और उन्हें मॉर्फ करता था।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon