Surprise Me!

स्टार हास्पिटल में गर्भवती की मौत का मामला, जांच में जुटी तीन सदस्यीय टीम

2020-02-07 10 Dailymotion

<p>सुलतानपुर. जिलाधिकारी सी. इन्दुमती ने बताया कि जिला महिला चिकित्सालय में रूटीन चेकप के लिये रूचि पाठक पत्नी संदीप पाठक, निवासी ग्राम पठकौली, थाना क्षेत्र मोतिगरपुर जो कि गर्भवती थी, का प्रसव महिला चिकित्सालय में न कराकर अन्यत्र स्थानीय प्राइवेट स्टार हास्पिटल में आपरेशन कर डिलीवरी कराये जाने पर मृत्यु हो गयी, उनके परिवारजनों द्वारा स्थानीय नगर कोतवाली में सूचना दी गयी, जिसकी एफआईआर की जा चुकी है और इसकी जाॅच त्रिस्तरीय अधिकारियों की टीम से कराकर दोषी के विरूद्ध कार्यवाही होगी।जिलाधिकारी को उक्त प्रकरण की शिकायत प्राप्त हुई है कि किसी दलाल के कारण जिला महिला चिकित्सालय में उसका पंजीकरण नहीं हुआ। इसलिये प्राइवेट स्टार हास्पिटल में रूचि पाठक को प्रसव कराया, जिसके कारण प्रसूता की मृत्यु हो गयी। जिलाधिकारी द्वारा इस प्रकरण को गम्भीरता से संज्ञान में लेकर जाॅच हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर एवं सीओ सिटी की त्रिस्तरीय टीम गठित कर जाॅच आख्या उन्हें उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जाॅच आख्या मिलते ही दोषी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। -</p>

Buy Now on CodeCanyon