Surprise Me!

दिबियापुर में महिला का 25 लाख रुपये की ज्वैलरी से भरा पर्स गिरा,

2020-02-07 1 Dailymotion

<p>खबर औरैया जिले से है यहाँ दिबियापुर थाना के लहरापुर रोड पर सोने और डायमंड की ज्वेलरी से भरा एक महिला काबैग कहीं गिर जाने के बाद हड़कंप मच गया हैं।पीड़ित महिला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की रहने वाली है पीड़ित महिला चांदनी पोरवाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया है कि वह अपने भाई राम जी के साथ दिल्ली जाने के लिए बाइक पर बैठकर स्टेशन जा रही थी। लेकिन अचानक ज्वेलरी से भरा हुआ उसका बैग कहीं गिर गया ।महिला ने बताया कि बैग में सोने की अंगूठी, डायमंड का हार समेत $2000 डॉलर व ₹5000 नगद, एटीएम व मोबाइल फोन था । महिला ने सभी सामान की कीमत ₹25 लाख बताई है</p>

Buy Now on CodeCanyon