Surprise Me!

हरदोई: त्यागऔरआस्था का केंद्र है माता सती रेशमा देवी का मंदिर

2020-02-08 33 Dailymotion

<p>हरदोई के कटियारी क्षेत्र के इकनौरा गांव में स्थित माता सती का 85 वर्ष पुराना स्थान है। माता सती  के मंदिर पर अषाढ़ी के दिन भारी मात्रा में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने आते हैं और उनकी मांगी हुई सभी मुरादें माता रानी पूरी करती हैं। यहां पर अषाढ़ी के दिन माता रानी के दरबार में एक बड़े मेले का भी आयोजन होता है। ग्रामीणों का मानना है कि गांव की 11वर्षीय बेटी पति की मौत के बाद सती हो गई थी। उन्हीं की स्मृति में पहले एक स्थान व उसके बाद मंदिर का निर्माण कराया गया। श्रद्धालु माता सती के रूप में पूजा करते हैं।क्षेत्र के इकनौरा गांव में जन्मी रेशमा देवी की शादी बर्ष 1932 में हरदोई जनपद के ही सुरसा थाना क्षेत्र के ग्राम कसरांवा निवासी वंशीधर के साथ हुई थी। शादी के दो बाद तबियत बिगड़ने से वंशीधर की मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक जब वंशीधर की मौत हुई उस समय रेशमा देवी मायके में थी। इसके बाद ही वो सती बन गई। जिसके बाद से ही इस मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon