Surprise Me!

अधिकारी ने बेटे की शादी में लौटाया 11 लाख का दहेज, बोल-सालासर बालाजी की कृपा से है सब कुछ

2020-02-08 36 Dailymotion

RawatBhata SDM Ramsukh Gurjar Returned Rs 11 lakh in dowry in son Marrige<br /><br />अजमेर। दहेज के लिए एनवक्त पर शादी तोड़ने या बाद में विवाहिताओं की जाने लेने वाले लोगों को राजस्थान के नागौर जिले के कुचामन सिटी के गुर्जर परिवार से सीख लेनी चाहिए। इस परिवार ने बेटे की शादी में दहेज के रूप में 11 लाख रुपए से भरा थाल और कार लेने से इनकार कर दिया। ऐसे अच्छे विचारों वाले समधी पाकर दुल्हन के पिता की आंखें भर आई।

Buy Now on CodeCanyon