Surprise Me!

शामली:कैराना लोक अदालत में 326 वादों का हुआ निस्तारण।

2020-02-08 6 Dailymotion

<p>कैराना /शामली । *शनिवार को लोक अदालत में 326 वादो का हुआ निस्तारण*। कैराना स्थित जनपद न्यायालय में जनपद न्यायाधीश शिवमणि शुक्ल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई। आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालय निलंबित 326 वादों का निस्तारण किया गया परिवार न्यायालय से संबंधित 13 मुकदमों का निस्तारण किया गया विभिन्न दंडित न्यायालय में 307 मामले सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित हुए जिनमें 98400 अर्थदंड की वसूली की गई। दीवानी मामलों में चार विवाद सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किए गए। इसके अलावा राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक से कर्ज़ लिए 140 व्यक्तियों के मामले समझौते के आधार पर समाप्त हुए और लगभग 2 करोड 57 लाख 47 हजार रुपए धनराशि का सेटलमेंट बैंकों को प्राप्त हुआ।</p>

Buy Now on CodeCanyon