<br /><br />1-चमड़े का जूता करें दान<br />अगर आप पर शनि की साढ़े साती या ढैय्या हो तो आप शनिवार के दिन अपने साइज का चमड़े का जूता शनिदान लेने वालें को दें। अगर यह संभव न हो तो आप सरसों के तेल में खुद को देख कर वह तेल उन्हें दान दें। लेकिन दान देते हुए ‘ऊँ सूर्य पुत्राय नम:’ आठ बार करते रहें।<br /><br />2-काले घोड़े को खिलाएं काला चना<br />अगर आपके घर में किसी के ऊपर नकारात्मक बाधांए या ऊपरी बाधाएं हो तो आप काले घोड़े को 1-1/4 किलो काले चने शुक्रवार को खिलाना शुरू कर दें। साथ ही शनिवार को उसके पिछले दाएं पैर की नाल ले कर अपने अपने घर के मुख्य दरवाजे पर यू आकार में टांग दें।<br /><br />3-दृष्टिहीन बच्चों में बांटे संतरा<br />आर्थिक संकट दूर करने के लिए शुक्रवार के दिन अंधविद्यालय में 27 संतरे अंधे बच्चों को खिलाएं।<br /><br />4-शिक्षा की चीजें करें दान<br />अगर आपके बच्चे का मन पढ़ाई में न लगता हो तो आप किसी अंधे बच्चे के हांथों से उसे पढ़ने से संबंधित चीजों का दान कराएं अथवा उसकी शिक्षा के लिए फीस आदि दें।<br /><br />5-नींबू से उतारे नजर<br />टोना-टोटका का असर खत्म करने के लिए प्रभावित व्यक्ति के ऊपर से नींबू लेकर ऊपर सात बार उलटा घुमाकर नजर उतार लें। साथ ही शनिवार के दिन एक चाकू सिर से पैर तक धीरे-धीरे स्पर्श करते हुए नींबू को बीच से काट दें। दोनों टुकड़े दक्षिण दिशा की ओर संध्या समय फेंक दें।