Surprise Me!

नाले पर ढक्कन निर्माण न होने के चलते नाले में गिरी गाय हुई घायल

2020-02-09 5 Dailymotion

<p>लखनऊ : विकास खण्ड जमुनहा के ग्राम पंचायत पटना के मजरा बीरगंज बाजार में प्राथमिक विद्यालय के बगल से वीरगंज बाजार कथरा मार्ग तक लगभग 3 सौ मीटर पर ग्राम पंचायत द्वारा 1वर्ष पूर्व नाला का निर्माण कराया गया था।लेकिन नाले का ढक्कन नही रखाया गया जिसके चलते आये दिन कोई न कोई इस नाले में गिर कर घायल हो रहा है।इसी में एक गाय चर रही थी कि अचानक नाले में गिर गई जो करीब 3 घण्टे तड़पती रही।तब जाकर ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद रस्सियों के सहारे गाय को बाहर निकाला गया।कई बार ऐसा देखा गया है कि मोहल्ला के ही लोग नाले में गिर कर घयाल हुए हैं।स्थानीय लोगों में मेराज अहमद,कयूम,फूलचंद गुप्ता,मुकद्दर,जावेद अहमद,रफी,शराफत आदि ने विकास खंड अधिकारी जमुनहा से नाले पर ढक्कन रखवाये जाने की मांग की है।</p>

Buy Now on CodeCanyon