<p>आगरा की ग्वालियर रोड स्थित मुबारकपुर गांव के रहने वाले शहीद प्रवेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया, जहां भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ हजारों लोगों ने पहुंचकर शहीद प्रवेंद्र सिंह को आखिरी विदाई दी। प्रवेंद्र सिंह के पिता ने बताया कि उनके दो बेटे हैं, जिनमें से प्रवेंद्र सिंह बड़े थे और अभी हाल ही में भारतीय नेवी में चयनित हुए थे। बुजुर्ग पिता ने अपने बेटे की शहादत पर गर्व करते हुए देश को अपना दूसरा लाल सौंप देने की बात भी कही है। वहीं शहीद के अंतिम दर्शन के लिए फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर और राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह पहुंचे थे, उन्होंने प्रवेंद्र सिंह को आगरा का लाल बताया और उनकी शहादत को आगरा का गर्व बताया। हजारों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने नम आंखों से आगरा के सपूत को भावभीनी विदाई दी।</p>