काम्या-शलभ की शादी की रस्में
2020-02-10 573 Dailymotion
बॉलीवुड डेस्क. काम्या पंजाबी और शलभ डांग की शादी 10 फरवरी को है। इससे पहले दोनों की हल्दी, सगाई और संगीत सेरेमनी हुई। इन सभी रस्मों के दौरान कपल काफी खुश नजर आया। साथ ही दोस्तों और रिश्तेदारों ने भी हर रस्म का जमकर लुत्फ़ उठाते नजर आ रहे हैं।