<p>पटना. यहां गांधी मैदान थाना क्षेत्र के दलदली रोड पर स्थित एक मकान में सोमवार सुबह ब्लास्ट हो गया, जिसमें 7 लोग घायल हो गए। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। सभी को पीएमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना तेज था कि घर क्षतिग्रस्त हो गया और उससे सटे दूसरे घर की दीवारें दरक गईं। घर की खिड़की के पल्ले बगल के नाले में जा गिरे। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जुटे और घायलों को घर से निकाला।</p> <br /> <br /><p></p> <br /> <br /><p>घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी उपेंद्र शर्मा और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल पर 3 सिलेंडर थे। 2 सिलेंडर खाली थे और एक सिलेंडर रविवार को लाया गया था। उस सिलेंडर का पाइप फटा था और इसी वजह से रातभर गैस लीक हुई। किचन में गैस भर गई थी। सोमवार सुबह जब किसी ने गर्म पानी करने के लिए माचिस की तीली जलाई, इससे एक शॉक वेव बना और ब्लास्ट होने से दीवारें दरक गई। एसएसपी ने बताया कि मैंने पीएमसीएच जाकर घायलों से मुलाकात की है। डॉक्टर के मुताबिक किसी को एक्सप्लोसिव इंज्यूरी नहीं है। सभी लोग जलने से झुलसे हैं।</p>