caa-nrc-sangeet-som-attacks-on-owaisi-over-his-not-showing-document-statement<br /><br />नई दिल्ली। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के 'कागज अगर दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे की मार गोली' वाले बयान पर भाजपा विधायक संगीत सोम ने पटलवार किया है। संगीत सोम ने कहा, 'मैं ओवैसी को यही कहना चाहता हूं, जूते खाकर भी कागज दिखाने पड़ेंगे। देश में रहना है तो देश के संविधान के हिसाब से रहना पड़ेगा। जो कागज सरकार मांगेगी, प्रशासन मांगेगा वो देना ही पड़ेगा। चाहे ये जो भी कह लें।'<br /><br />