Surprise Me!

उप निरीक्षक ने दल बल के साथ बैंकों पर की सघन चेकिंग

2020-02-10 4 Dailymotion

<p>गोंडा। कौडिया थाने पर तैनात उपनिरीक्षक शरद अवस्थी ने सोमवार को इलाहाबाद बैंक शाखा आर्यनगर में चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों को बैंक परिसर से दूर रहने का निर्देश देते हुए कहा कि दोबारा मिलने पर कार्रवाई की जाएगी । उपनिरीक्षक श्री अवस्थी ने कस्बे में संचालित भारतीय स्टेट बैंक, प्रथम सर्व यूपी ग्रामीण बैंक व इलाहाबाद बैंक के सामने सड़क पर खड़े वाहनों व परिसर तथा बैंक के अंदर नाजायज घूम रहे व्यक्तियों की सघन तलाशी करते हुए पूछताछ की तथा नाजायज घूम रहे लोगों को बैंक परिसर से बाहर जाने व फिर दोबारा बिना काम के बैंक परिसर में दिखाई ना देने की हिदायत देते हुए कहा कि "अगर दोबारा बिना काम के बैंक परिसर में दिखाई दिए तो कार्रवाई की जाएगी।" तथा बैंक के सामने सड़क पर भी वाहन ना खड़े करने का निर्देश खाताधारकों को दिया। इसमें मुन्ना प्रसाद, अभिषेक यादव, सत्येंद्र सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon