Surprise Me!

कुठौंद थाना पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार।

2020-02-10 16 Dailymotion

<p>कुठौंद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी,पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था।आरोपी के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ एक तमंचा भी बरामद किया है।आरोपी की खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे पुलिस ने जेल भेज दिया। मामले का खुलासा करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ अबधेश सिंह ने बताया कि कुठौंद थाना प्रभारी सुधाकर मिश्रा और उनकी टीम ने नहर कोठी बम्बा से रूरा जैतिया मार्ग की तरफ चैकिंग लगाए हुए थे उसी दौरान अभियुक्त धर्मेन्द्र सिंह अबैध गांजा की तस्करी करने के लिए क्षेत्र में जा रहा था।पुलिस को देख वह भागने लगा लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया जब उसकी तलासी ली गई तो उसके पास से पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ एक तमंचा व कारतूस बरामद किया।जिसका आपराधिक रिकार्ड देखा गया तो उसके अलग अलग थानों में 5 मामले दर्ज थे जिसमे अधिकतर मुकद्दमे चोरी व तस्करी के थे।आरोपी पर कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है।</p>

Buy Now on CodeCanyon