bhilwara-lord-hanuman-statue-going-to-prayagraj-for-ganga-snan<br /><br />भीलवाड़ा। राजस्थान से बजरंग बली प्रयागराज रवाना हुए हैं। वहां पहुंचकर गंगा स्नान करेंगे और करीब महीने भर बाद लौटेंगे। इसके बाद इनकी प्रतिमा स्थापिता की जाएगी। दरअसल, राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में बाइपास स्थित हाथी भाटा आश्रम में भगवान हनुमान की 28 फीट ऊंची और 64 टन वजनी प्रतिभा स्थापित की जानी है। रविवार को भीलवाड़ा से प्रयागराज के लिए रवाना किया गया। प्रतिमा को धार्मिक यात्रा पर रवाना किए जाने से पहले शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर लाया गया। यहां सैंकड़ों भक्तों ने प्रतिमा के दर्शन किए।<br /><br />