Surprise Me!

देवास में हुआ अनूठा विवाह, सात फेरों से पहले किया रक्तदान

2020-02-11 33 Dailymotion

<p>देवास में मंगलवार को अनूठी शादी हुई। इसमे दूल्हे सहित मेहमानों ने रक्तदान किया। दरअसल शहर के महाजन परिवार में एक शादी समारोह था। इसमे सबसे।पहले रक्तदान किया गया। रक्तदान के लिए इंदौर से एमवाय हॉस्पिटल के मुस्कान ग्रुप से टीम आई जो जनहित के चलते लोगों को रक्त नि:शुल्क मुहैया कराती है। मंगलवार को अरविंद महाजन के पुत्र तन्मय की शादी का आयोजन था जिसमें आए मेहमानों ने अपना रक्त नि:शुल्क दान दिया। इंदौर से दूल्हे तन्मय की भांजी आई, उसने भी रक्तदान कर एक अनूठी मिसाल पैदा की। अरविंद महाजन ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन पहले कभी न तो समाज में देखने को मिला है न ही और किसी अन्य समाज में देखने को मिला है। समाज के ओर भी लोगों ने आज यहां पर रक्तदान किया जिसमें इंदौर से आए एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी उम्र 60 साल है और अब तक 86 बार रक्तदान कर चुके हैं। उनका ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव है जो कि आसानी से नहीं मिलता है। उन्होंने बताया कि वह रात को 2 बजे उठकर भी कई बार रक्तदान कर चुके हैं। दूल्हे ने बताया कि यह सेवार्थ कार्यक्रम हैं जो मेरे पिताजी ने किया है। आज मैं भी रक्तदान कर इसके लिए लोगों को प्रेरित करूंगा। समाज में पहले कभी इस प्रकार का रक्तदान आयोजन नहीं किया गया है। इस आयोजन से लोगों को प्रेरणा मिलेगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon