बॉलीवुड डेस्क. सारा अली खान और कार्तिक आर्यन मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। दोनों की फिल्म लव आजकल 14 फरवरी को रिलीज हो रही है जिसके प्रमोशन में दोनों व्यस्त हैं। एयरपोर्ट पर सारा को यलो सूट और मैचिंग यलो ईयररिंग्स में देखी गईं। उनके ईयररिंग्स पर लव आजकल के किरदारों के नाम जोई और वीर लिखे हुए थे। उनके अलावा मुंबई में मलाइका अरोड़ा और अनन्या पांडे को स्पॉट किया गया।
