<p>बेघर होने का दर्द बयां करती यह महिला देवास की है। बुधवार को रेलवे ने उज्जैन रोड ब्रिज के नीचे बनी झुग्गियों को हटाया। कुछ ही देर में बुल्डोजर ने घर को मैदान बना दिया। महिलाओं ने विरोध किया और जेसीबी के सामने खड़ी हुई, पर सख्ती जारी रही। इंदौर-उज्जैन दोहरीकरण कार्य शुरू करने के लिए रेलवे अतिक्रमण हटा रहा है। इस क्रम में बुधवार को झुग्गी बस्ती हटाई। आरपीएफ, जीआरपी और कोतवाली, सिविल लाइन पुलिस फोर्स मौजूद रहा। रेलवे के अनुसार रेलवे स्टेशन के दूसरी और भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए वहां रह रहे लोगों को पहले से सूचना दी जा चुकी है। इन झुग्गी बस्तियों के लोगों को हटाने के बाद इन्हें कहां पहुंचाया जाएगा, इस बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा। फिर भी महिलाएं बिलखती रहीं कि अब परिवार को लेकर कहां जाएंगे। लेकिन फिर भी कार्यवाही रोकी नहीं गई।</p>
