Surprise Me!

हरदोई मे मानव तस्करी का मामला आया सामने, पुलिस ने किया खुलासा

2020-02-12 2 Dailymotion

<p>हरदोई मे मानव तस्करी का मामला आया सामने। पुलिस ने किया खुलाशा। लखनऊ मे अपने पती के साथ आई महिला पती से बिछड़ी महिला को बहला फुसला कर की गई बिक्री,पैसों के लिये महिला को बेचने वाले आरोपियों को पकड़ कर भेजा जेल।  मामले का खुलासा  करते हुए एसपी अमित कुमार ने बताया की जनपद की अरवल पुलिस ने ग्रामीणों की गुप्त सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  जिनके द्वारा बिक्री की गई एक महिला को भी बरामद किया है, साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।  बरामद महिला का मेडिकल कराकर धारा 164 का बयान कराया जायेगा जिसके बाद महिला जहाँ जाना चाहेगी उसे भेजा जायेगा साथ ही महिला के परिवार का भी पता लगाया जा रहा है। महिला अपने पती के साथ लखनऊ आई थी जहाँ किसी कारण वो अपने पती से बिछड़ गई।  कुछ लोग उसे  बहला कर अपने साथ ले गए और फिर महिला का सौदा हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र मे 50 हजार रुपये मे कर दिया।  जिसे पुलिस ने बरामद करते हुए आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon